हवेली खड़गपुर. सड़क सुरक्षा में सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मोंगिया स्टील कंपनी ने बुधवार को हवेली खड़गपुर थाना को 15 ट्रैफिक बेरिकेडिंग प्रदान किया. ट्रैफिक बेरिकेडिंग क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में काफी मददगार होगी. खड़गपुर थाना परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में कंपनी के प्रतिनिधियों ने खड़गपुर थाना को ट्रैफिक बेरिकेडिंग सुपुर्द किया. कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर शशि कुमार ने बताया कि मोंगिया स्टील समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेती है और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाती रहेगी. मौके पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, एसआई मनोज कुमार सिंह, व्यवसायी राजकिशोर केशरी सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे.
Website Link: https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/munger/kharagpur-police-station-got-15-traffic-barricades